मेडट्रॉनिक अपने इंजीनियरिंग, नवोन्मेष केंद्र में 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी..
हैदराबाद, 18 मई। स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दुनिया की प्रमुख कंपनी मेडट्रॉनिक पीएलसी यहां मेडट्रॉनिक इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन सेंटर (एमईआईसी) के विस्तार के लिये 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
मेडट्रॉनिक ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एमईआईसी कंपनी का अमेरिका के बाहर यह सबसे बड़ा शोध एवं विकास केंद्र है। यह कंपनी का वैश्विक स्तर पर अनुसंधान एवं विकास आधारित नवोन्मेष तथा वृद्धि रणनीति का हिस्सा है। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव से अमेरिका के न्यूयार्क में मुलाकात की।
एमईआईसी में वर्तमान में 800 से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। नये निवेश की घोषणा के साथ अगले पांच साल में यह संख्या 1,500 से अधिक होने की उम्मीद है। इस निवेश से रोबोटिक्स, इमेजिंग और नेविगेशन, सर्जिकल तकनीक जैसी प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों को मदद मिलेगी। के टी रामाराव ने कहा कि हैदराबाद में एमईआईसी का विस्तार शहर के मजबूत परिवेश और वैश्विक चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बढ़ते महत्व का प्रमाण है।
सियासी मियार की रिपोर्ट