Wednesday , January 8 2025

उप्र:बलिया में जीप और स्कार्पियो की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, आठ अन्य घायल…

उप्र:बलिया में जीप और स्कार्पियो की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, आठ अन्य घायल…

बलिया। बलिया जिले के गड़वार इलाके में सोमवार सुबह एक जीप तथा स्कार्पियो के बीच टक्कर होने से पिता व पुत्र की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, टक्कर के कारण जीप पलट गई तथा स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जीप में सवार रमाशंकर चौहान (45) और उनके पिता खिचड़ी चौहान (65) की मौत हो गई। जीप में ही सवार आठ अन्य लोग घायल हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राज कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को नगरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव के 10 पुरुष तथा महिलाएं बलिया में मुंडन के एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

सियासी मीयर की रिपोर्ट