एसजेवीएन को चौथी तिमाही में 17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ..
नई दिल्ली, 23 मई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 17.21 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 7.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 393.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 582.78 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 0.62 रुपये के अंतिम लाभांश को भी मंजूरी दी है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट