पनामा-कोलंबिया सीमा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए..
पानामा, 25 मई। पनामा-कोलंबिया सीमा क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र सतह से 10.0 किमी की गहराई और 8.88 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.12 डिग्री पश्चिम देशांतर पर स्थित था। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
सियासी मियार की रिपोर्ट