Thursday , January 9 2025

मऊ में बदमाशों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या की.

मऊ में बदमाशों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या की.

मऊ (उप्र), )। मऊ जिले के बढुआ गोदाम इलाके में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक दुकानदार की उसकी दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक़, ग़ाज़ीपुर जनपद के थाना मरदह के दिवान पट्टी निवासी चन्द्रभान चौहान (35) मऊ के थाना सराय लखंसी क्षेत्र के बढुआ गोदाम में गाड़ियां ठीक करने का काम करते थे।

शुक्रवार शाम को अचानक लगभग दो से तीन बदमाश दुकान में घुसे और ताबड़तोड़ गोली मारकर चंद्रभान की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस अधीक्षक अविनाश चन्द्र पांडेय ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं का जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले गांव में ही कुछ लोगों से चंद्रभान का विवाद हुआ था और इस पहलू पर भी पुलिस काम कर रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट