Friday , January 3 2025

विजयन ने ओडिशा में ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया..

विजयन ने ओडिशा में ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया..

तिरुवनंतपुरम, 03 जून। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे पर शनिवार को गहरा दुख जताया। उन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। विजयन ने कहा कि केरल इस मुश्किल घड़ी में ओडिशा के साथ खड़ा है।

उन्होंने ट्वीट किया, “ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे से गहरा दुख हुआ। उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया। केरल इस कठिन समय में ओडिशा के साथ एकजुटता से खड़ा है।”

बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 233 हो गई है। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट