Thursday , January 2 2025

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, तीन किग्रा से अधिक हेरोइन बरामद..

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, तीन किग्रा से अधिक हेरोइन बरामद..

चंडीगढ़, 05 जून। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया और तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बल के जवानों ने रविवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर मानवरहित वायु यान देखा और उसके बाद उस पर गोलियां चलायी।

उन्होंने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के रतनखुर्द गांव में एक खेत से काले रंग का ड्रोन और उसके साथ हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए। बरामद किए गए तीन पैकेट का वजन करीब 3.20 किलोग्राम है।

सियासी मियार की रिपोर्ट