Friday , December 27 2024

महाराष्ट्र : पालघर में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत…

महाराष्ट्र : पालघर में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत…

पालघर, । महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाडकर ने बताया कि तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी शनिवार रात को सातिवली के पास एक कंटेनर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

नवाडकर ने कहा, ”ट्रक गुजरात की दिशा में जा रहा था और उसकी पहचान हो गई है। वहीं, मृतकों की शिनाख्त विक्रमगढ़ निवासी सूरज ठाकरे (20), मयूर ठाकरे (19) और नरेश भोईर (22) के रूप में की गई है।” उन्होंने बताया कि मनोर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट