जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके..
जम्मू, 14 जून जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को 5.4 तीव्रता के भूकंप के बाद 4.2 और 2.7 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का पहला आफ्टरशॉक बुधवार सुबह 2.20 बजे आया। इसके थोड़ी देर बाद दो झटके और आए।
डोडा से आई खबरों में कहा गया है कि भूकंप से लोग सहमे हुए हैं। इलाके की कुछ सरकारी और निजी संपत्तियों में दरारें आ गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप ने स्थानीय लोगों में भय और दहशत पैदा कर दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट