Thursday , January 9 2025

यूनान में कथित नौ प्रवासी तस्कर गिरफ्तार..

यूनान में कथित नौ प्रवासी तस्कर गिरफ्तार..

एथेंस, 16 जून। यूनान में हेलेनिक कोस्ट गार्ड ने अवैध प्रवासी तस्करी में कथित रूप से शामिल नौ लोगों को हिरासत में लिया है और पेलोपोनिसे के पास जहाज़ दुर्घटना में मारे गए सैकड़ों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार माना है।
ईआरटी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुतबािक तट रक्षक बल ने मिस्र के मूल निवासी नौ लोगों ‘कथित मानव तस्करों और एक अवैध दास व्यापार नेटवर्क में भाग लेने वालों’ को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों पर एक आपराधिक संगठन बनाने और अवैध आप्रवासन का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि यूनान के पेलोपोनिसे में प्रवासियों को लेकर जा रहे जहाज डूबने से कम से कम 78 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 104 लोगों को बचा लिया गया है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट