Friday , December 27 2024

नालियों का पानी और मलबा फैलने पर प्रदर्शन.

नालियों का पानी और मलबा फैलने पर प्रदर्शन.

गाजियाबाद, । सदरपुर स्टेडियम रोड सी ब्लॉक स्वर्णजयंती पुरम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के खाली भूखंड में नालियों का पानी और मलबा व्यापक रूप में फैला हुआ है। इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। कार्रवाई नहीं होने पर कॉलोनी के लोगों ने आरडब्ल्यूए के बैनर तले गुरूकुल पार्क में रविवार को धरना प्रदर्शन किया।

लोगों ने बताया कि स्वर्ण जयंती पुरम के सदरपुर के पास जीडीए के खाली भूखंड में सदरपुर गांव के नालियों का पानी व मलबा चारों तरफ फैला हुआ है। यहां पर कुछ लोगों के द्वारा मरे हुए जानवर आदि को फेंका जाता है। इसके कारण यहां पर बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे सी ब्लॉक के कॉलोनी के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि हाल ही में पीले क्वार्टर के पास जीडीए की लापरवाही के कारण घटनाएं हो चुकी हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिलाधिकारी को वाट्सऐप के माध्यम से शिकायत की गई। जीडीए ने इस भूखंड का सर्वे कराने के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने कहा कि अगर प्राधिकरण इस सांकेतिक धरने से मलबा से भरे भूखंड पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट