उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो गौ तस्कर, एक सिपाही घायल…
संभल (उप्र), 26 जून । संभल जिले के असमोली क्षेत्र में सोमवार को सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो गौ तस्करों समेत उनके गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के गुमसानी गांव के पास आज सुबह पुलिस को संदिग्ध गौ तस्करों का गिरोह होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी की जिसके बाद गौ तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी की और अर्जुन खत्री नामक सिपाही के हाथ में गोली लगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर सैफ अली और शान मोहम्मद के पैर में गोली लगी। उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चार अन्य तस्करों शारिक, सलीम, फहीम और शमी को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके अनुसार, यह गिरोह संभल, मुरादाबाद और अमरोहा जिले में गौ तस्करी को अंजाम देता था। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक गाय और दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट