उप्र : बच्ची से बलात्कार के प्रयास के आरोप में पड़ोसी गिरफ्तार..
बलिया (उप्र), 26 जून । बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में रविवार की शाम आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में उसके पड़ोसी व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी सुरेंद्र राम (45) ने रविवार की शाम बलात्कार का प्रयास किया। उनके अनुसार, इस मामले में बालिका के पिता की तहरीर पर सुरेंद्र के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र राम को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट