Saturday , December 28 2024

अमित शाह ने ओडिशा में सड़क हादसे में 12 लोगों के मारे जाने पर शोक जताया..

अमित शाह ने ओडिशा में सड़क हादसे में 12 लोगों के मारे जाने पर शोक जताया..

नई दिल्ली, 26 जून । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के गंजम जिले में हुए एक सड़क हादसे पर सोमवार को दुख जताया, जिसमें बारात से लौट रहे एक ही परिवार के 12 लोग मारे गए।

शाह ने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं।

गंजम में यह हादसा रविवार देर रात बेहरामपुर-तप्तापानी मार्ग पर दिगपहांडी इलाके के पास उस समय हुआ, जब एक बारात से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही बस दूसरी बस से टकरा गई।

अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में एक ही परिवार 12 लोग मारे गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए।

शाह ने ट्वीट किया, “दिगपहांडी (ओडिशा) में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से दुखी हूं, जिसमें कई कीमती जिंदगियां खत्म हो गईं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति दे। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी करता हूं।”

सियासी मीयार की रिपोर्ट