पंखे से लटका मिला महिला का शव, दहेज के कारण हत्या का आरोप,.
नोएडा, । थाना जेवर क्षेत्र के मुंडेरा गांव में एक महिला का शव मंगलवार को उसके घर में पंखे से लटका मिला। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरती देवी (21) का शव उनके घर में पंखे से फंदे से लटका हुआ मिला।
ससुराल वालों का कहना है कि आरती ने आत्महत्या की है। वहीं महिला के भाई का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई। मुंडेरा गांव के रहने वाले शिवम की तीन साल पहले आरती देवी (21) के साथ शादी हुई थी। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट