मुंबई में लोकल ट्रेन में महिला के साथ बदसलूकी..
मुंबई, 30 जून लोकल ट्रेन में एक व्यक्ति के 24 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 23 जून की रात को पश्चिमी रेलवे के चर्नी रोड और ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के बीच हुई।
महिला ने घटना के पांच दिन बाद बुधवार को रेलवे पुलिस से इसकी शिकायत की।
मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार, महिला चर्चगेट जाने वाली ट्रेन पर चर्नी रोड स्टेशन में चढ़ी थी, जैसे ही वह ग्रांट रोड स्टेशन के पास पहुंची उस व्यक्ति ने उतरने से पहले उसे भद्दे इशारे किए और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है। मामले की जांच जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट