Thursday , January 2 2025

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 17 घंटे से अधिक समय बाद यातायात बहाल..

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 17 घंटे से अधिक समय बाद यातायात बहाल..

गोपेश्वर, 30 जून। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 17 घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार तड़के यातायात के लिए फिर खोल दिया गया।

राजमार्ग के अवरुद्ध होने के कारण रास्ते में फंसे सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बृहस्पतिवार की रात अपने वाहनों में ही गुजारनी पड़ी।

चमोली के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने बताया कि राजमार्ग बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे अवरुद्ध हो गया था और शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास इस पर यातायात बहाल कर दिया गया।

नेगी के मुताबिक, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब से लौट रहे वाहनों को सबसे पहले निकाला गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने राजमार्ग पर फंसे लोगों के लिए बिरही, चमोली और पीपलकोटी में ठहरने की व्यवस्था की थी तथा उन्हें भोजन मुहैया कराया।

बदरीनाथ राजमार्ग पर छिनका के पास बृहस्पतिवार सुबह 9.50 बजे के आसपास भूस्खलन हुआ था, जिससे राजमार्ग का 100 मीटर हिस्सा प्रभावित हुआ था।

सियासी मियार की रिपोर्ट