सरकार मुझे जेल में डालने की रच रही साजिश, इमरान खान ने शरीफ सरकार पर लगाया आरोप..
इस्लामाबाद, 04 जुलाई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधते हुए जेल में डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने जो कुछ भी घटा वह उनकी गिरफ्तारी की साजिश की शुरुआत थी।
इमरान खान ने यह बात पाकिस्तानी आवाम को संबोधित करते हुए अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामलों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान ने कि झूठे आरोपों के आधार पर उन्हें कैसे गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी। क्वेटा में एक वकील की हत्या हो जाती है और
उसी दिन शहबाज शरीफ के सलाहकार टीवी पर आकर कहते हैं कि वह हत्या इमरान खान ने की है और बाद में उसी वकील की बेवा का वीडियो बताता है कि वह हत्या किसने की थी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि यह कोई राजनीति नहीं है। यह जिहाद है। हम सब उनके गुलाम हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट