Friday , January 10 2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल.

गुवाहाटी, 04 जुलाई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (आईआईटीजी) के 25वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार को असम का दौरा करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

धनखड़ यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे।

इसके बाद वह मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए उत्तरी गुवाहाटी में आईआईटीजी जाएंगे। समरोह में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत

विश्व शर्मा भी शामिल होंगे।

दीक्षांत समारोह के बाद उपराष्ट्रपति आईआईटीजी के छात्रों से बातचीत करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि वह शाम को नई दिल्ली रवाना होंगे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट