Tuesday , December 31 2024

प्रधानमंत्री ने रायपुर में 7600 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन…

प्रधानमंत्री ने रायपुर में 7600 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन…

रायपुर, 07 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार को 7600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं रेल, सड़क और पेट्रोलियम से जुड़ी हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अंतागढ़ से रायपुर के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने साइंस कॉलेज ग्राउंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य में चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ को आज सात हजार करोड़ से अधिक का उपहार मिला। यह उपहार राज्य के लोगों के विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं से आदिवासी क्षेत्रों में विकास हुआ है। रेल, रोड, टेलीकाम पर छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार ने काम किया। नौ साल पहले छत्तीसगढ़ के 20 प्रतिशत गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज अब यह घटकर 6 प्रतिशत हो गई है, इस पर भी काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज भारत में आधुनिक अधोसंरचना निर्माण हुआ। हमने छत्तीसगढ़ में 3500 किमी की एनएच परियोजना शुरू की। रायपुर-धनबाद, रायपुर-विशाखापट्टनम कारिडोर से यहां की विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। माइंस और मिनरल एक्ट बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ को अधिक पैसा मिला। 2014 में प्रदेश को 13 सौ करोड़ मिले थे, लेकिन 20-21 तक बढ़कर 2800 करोड़ रुपये रायल्टी मिलने लगी। डीएमएफ राशि बढ़ी तो जिलों का विकास बढ़ा। प्रदेश में 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले। इनमें गरीबों के 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किए गए।

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक मदद दी गई है। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के 2 लाख उद्यमियों को 5 हजार करोड़ रुपये की मदद दी। मनरेगा में 25 हजार करोड़ रुपये की मदद दी गई। आयुष्यमान योजना के तहत प्रदेश के 75 लाख लोगों को मदद की जा रही है। आयुष्यमान कार्ड पूरे देश में कहीं भी मदद दिला सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति की मदद करती रहेगी। बच्चों के लिए स्कूल, सड़क, पानी की व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक समृद्ध और सम्पन्न राज्य है। फॉरेस्ट और खनिज संपत्ति से परिपूर्ण है। मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़े हुए विशेष क्षेत्रों को विकसित करने के लिए ज्यादा प्रावधान देने की नई नीति अपनाई है। गडकरी ने कहा कि बहुत खुशी है कि आज प्रधानमंत्री रायपुर विशाखापट्टनम हाई-वे का शुभारंभ कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये के कार्य हमने अपने हाथ में लिया है। इससे उद्योग आएंगे, कैपिटल इंवेस्टमेंट के साथ रोजगार भी आएगा। रायपुर विशाखापट्टनम इकॉनोमी केरिडोर छत्तीसगढ़ के विकास के साथ रेल को भी बढ़ाएगा। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे।

सियासी मीयiर की रिपोर्ट