चित्रकार नंबूथिरी के निधन पर शाह ने जताया शोक..
नई दिल्ली, 07 जुलाई । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चित्रकार नंबुथिरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि के.एम वासुदेवन नंबूथिरी के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है।
उनकी पेंटिंग्स और मूर्तियों ने हमारे इतिहास में जान फूंकने का काम की हैं और इसके साथ हमारे संबंध को पुनर्जीवित किया है। शाह ने कहा कि वह उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध चित्रकार नंबूथिरी का गुरुवार देर रात निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। नंबूथिरी ने दक्षिण भारत के साहित्यिक प्रकाशनों के लिए अनेक लोकप्रिय चरित्रों के लिए चित्रकारी कर चुके हैं।
सियासी मीयiर की रिपोर्ट