रितेश और शिवानी का नया गीत ‘आम सासाराम में जाई’..
मुंबई, 09 जुलाई । रितेश पांडे और शिवानी सिंह का जबरदस्त भोजपुरी सांग ‘आम सासाराम में जाई’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है।
वहीं इस सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री नीतू यादव ने परफॉर्म किया है। वे रितेश पांडे के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी कातिलाना अदाओं का जादू चला रही हैं।
इस गाने में नीतू यादव और रितेश पांडे के बीच की केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘आम सासाराम मे जाई’ गाने को रितेश पांडे और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है, जबकि इसको आशुतोष तिवारी ने लिखा है। इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार और इसका निर्देशन गोल्डी जैसवाल ने किया है। इसकी परिकल्पना छोटन पांडे, कैमरा सुनील बाबा, ब्रिजेश यादव, कोरियोग्राफर विकाश जिसन, एडिट पप्पू वर्मा और डीआई रोहित ने किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट