Saturday , January 4 2025

नाइजीरिया में बस ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत..

नाइजीरिया में बस ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत..

लागोस, 10 जुलाई । नाइजीरिया के लागोस प्रांत में रविवार को यात्री बस के ट्रक से टकरा जाने से 20 लोगों की मौत हो गई है। लागोस प्रांत यातायात प्रबंधन प्राधिकरण (एलएएसटीएमए) ने यह जानकारी दी है।
एलएएसटीएमए के प्रवक्ता ताओफिक अदेबायो ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लागोस-बैडाग्री एक्सप्रेसवे के साथ मोवो शहर के पास रेत से भरे एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के समय बस में 20 लोग सवार थे।
प्रवक्ता बताया कि रेत से लदे टिपर ट्रक को ओवरटेक करने प्रयास में बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रक से टकरा गई, जिससे बस चालक और उसके मोटर बॉय सहित 18 यात्रियों सहित सभी 20 लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक सुरक्षति है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के शव मुर्दाघर में रखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान से बचने के लिए मोटर चालकों को तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है।

सियासी मियार की रिपोर्ट