Monday , January 6 2025

हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही, जनजीवन प्रभावित, अगले 24 घंटे और भारी..

हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही, जनजीवन प्रभावित, अगले 24 घंटे और भारी..

-शिक्षण संस्थान कल भी रहेंगे बंद, सभी अदालतों में आज अवकाश, सभी 12 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी, एनडीआरएफ ने ब्यास नदी में फंसे छह सैलानी बचाए

शिमला, 10 जुलाई । हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी तबाही हुई है। आज तीसरे दिन भी तेज बारिश हो रही है। इस वजह जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। छह जिलों चंबा, कूल्लु, शिमला, सिरमौर, सोलन और मंडी में बाढ़ की चेतावनी दी गई है।

राजधानी शिमला समेत राज्य के तमाम जिलों में सोमवार तड़के से ही मूसलाधार बरसात हो रही है। सभी शिक्षण संस्थान आज बंद हैं। सरकार ने शिक्षण संस्थानों में कल भी अवकाश घोषित किया है। हिमाचल हाई कोर्ट और सभी जिला अदालतों में आज अवकाश है। सरकार ने किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट किया है। सभी 12 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1070 एवं 1077 पर दी जा सकती है।

भारी वर्षा से राज्य में नदियां और नाले उफान पर हैं। बीती रात मंडी जिला के नागवाईं में उफनती ब्यास नदी के किनारे छह सैलानी फंस गए। एनडीआरएफ की टीम ने इनको रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। इन सैलानियों में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिला के अजय शर्मा, अरुण शर्मा, मनीष शर्मा व रोशन लाल और असम के अनुज व विष्णु शामिल हैं।

मूसलाधार वर्षा के दौरान जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से परिवहन, बिजली और पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्य भर में 828 सड़कें, 4686 बिजली ट्रांसफार्मर और 785 पानी की स्कीमें बंद हो गई हैं। मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिला में तीन नेशनल हाइवे भी भूस्खलन से अवरुद्ध हैं। मंडी जिला में 203, कुल्लू में 164, सिरमौर में 137, शिमला में 122, लाहौल-स्पीति में 88, सोलन में 77, ऊना में 14, बिलासपुर में 13 सड़कें बंद हैं। कुल्लू जिला में 1849 ट्रांसफार्मरों के खराब पड़ जाने से बिजली गुल हो गई है।

सोलन में 709, मंडी में 643, शिमला में 551, सिरमौर में 473, लाहौल- स्पीति में 272, ऊना में 97 और किन्नौर में 89 ट्रांसफार्मर बंद हैं। शिमला में पानी की 484 स्कीमें बंद होने से जलापूर्ति प्रभावित हुई है। बिलासपुर में 87 और मंडी में 75 पानी की स्कीमें ठप हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बिलासपुर जिला के नैनादेवी में सबसे ज्यादा 198, कांगड़ा के धर्मशाला में 191, देहरा के गोपीपुर में 175, ऊना में 169, सोलन में 165, धौलाकुआं में 161, रोहड़ू में 160, नाहन में 138, मंडी में 118 और पालमपुर में 105 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट