राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर घाटी में कई जगह छापा मारा..
श्रीनगर, । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में नवगठित आतंकी संगठनों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने इन संगठनों के शोपियां जिले के तुर्कवंगम और कापरान गांवों और पुलवामा जिलों के ठिकानों पर छापा मारा है।
इस दौरान गैरकानूनी व आपत्तिजनक सामान और कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
यह छापे आतंकी सहयोगियों और हाइब्रिड आतंकियों के आवासीय परिसरों में मारे गए है। यह परिसर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट