Friday , January 3 2025

चीन के मौसम विभाग ने उच्च तापमान को लेकर जारी किया पीला अलर्ट..

चीन के मौसम विभाग ने उच्च तापमान को लेकर जारी किया पीला अलर्ट..

बीजिंग, 13 जुलाई। चीन के बड़े हिस्से में चल रहे लू के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय वेधशाला ने गुरुवार को उच्च तापमान को लेकर पीला अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज हेनान, अनहुई, जियांग्सू, शंघाई, हुबेई, फ़ुज़ियान, सिचुआन, गुआंग्डोंग, हैनान और झिंजियांग प्रांतों के कुछ हिस्सों में तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इसी तरह हुनान, जियांग्शी, झेजियांग और चोंगकिंग के कुछ क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की आशंका है। मौसम विभाग केन्द्र ने उच्च तापमान की आशंका के मद्देनजर अपराह्न के दौरान बाहर काम करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट