राष्ट्रपति ने ओमन चांडी के निधन पर जताया शोक, कहा-केरल की प्रगति में उनके योगदान रखा जायेगा को हमेशा याद…
नई दिल्ली, । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया और कहा कि केरल की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन से हमने देश की एक ऐसी प्रबुद्ध हस्ती को खो दिया जो लोगों की सेवा के लिए समर्पित थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केरल की प्रगति में उनके योगदान और राष्ट्रीय राजनीति के क्षेत्र में उनके प्रभाव को हमेशा याद रखा जायेगा।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’’ केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार सेवाएं दे चुके ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट