Sunday , January 5 2025

आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान..

आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान..

मुंबई,। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने महाराष्ट्र की राजधानी और पड़ोसी ठाणे एवं रायगढ़ जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार को छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई में अधिकतर जगहों पर मंगलवार सुबह बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद मुंबई में रविवार से बारिश की तीव्रता में कमी आई है। शहर के कई हिस्सों में सोमवार को बादल छंटने के बाद कुछ देर के लिए धूप भी खिली।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि आईएमडी मुंबई ने सोमवार दोपहर को अपने ”जिला पूर्वानुमान एवं चेतावनी” में मुंबई के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया और अगले 24 घंटे में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया।

‍अधिकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने रायगढ़ और ठाणे के लिए भी ‘ऑरेंज’ अलर्ट, जबकि पालघर जिले के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।

उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह के दैनिक ”मौसम पूर्वानुमान” में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ”मध्यम से भारी बारिश” होने का अनुमान जताया।

मुंबई और पूर्वी एवं पश्चिमी उपनगरों में मंगलवार को सुबह आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में क्रमश: 30.81 मिलीमीटर, 55.78 मिलीमीटर और 55.20 मिलीमीटर बारिश हुई।

मुंबई में मंगलवार को कहीं भी जलजमाव की कोई सूचना नहीं है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे में ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं।

बीएमसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाएं बिना किसी मार्ग परिवर्तन के संचालित हुईं।

सियासी मियार की रिपोर्ट