प्रधानमंत्री ने थर्मन शनमुगरत्नम को सिंगापुर का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी..
नई दिल्ली, 02 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को थर्मन शनमुगरत्नम को सिंगापुर का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (ट्वीट) संदेश में कहा कि सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में आपके चयन पर थर्मन शनमुगरत्नम को हार्दिक बधाई।
मैं भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर में जन्मे भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। 66 वर्षीय शनमुगरत्नम साल 2011 से 2019 तक सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट