रूस ने कुर्स्क में यूक्रेन के दो ड्रोन हमलों को विफल किया..
मास्को, 04 सितंबर । रूस ने दावा किया है कि उसने काला सागर से दूर कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के दो ड्रोन हमलों को विफल कर दिया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को टेलीग्राम पर लिखा-कीव के दो मानव रहित हवाई वाहनों (ड्रोन) को लगभग 1:00 बजे हमले से पहले ही मार गिराया गया। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि रूस के वायु रक्षा बलों ने कुर्स्क क्षेत्र के आसमान पर यूक्रेन के ड्रोन को नष्ट कर दिया। रिपोर्ट्स में कहा है कि यूक्रेन के आक्रामक रुख को रूस ने गंभीरता से लिया है। रूस की सेना पहले से ज्यादा चाक-चौबंद किया गया है। रूस की सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। रूस के ड्रोन ने रविवार तड़के यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में नाटो सदस्य रोमानिया के साथ मिलकर डेन्यूब बंदरगाह को निशाना बनाया। यह कार्रवाई रूस में व्लादिमीर पुतिन और तुर्किये के नेता रेसेप तैयप एर्दोगन के बीच एक शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर की गई। यूक्रेन ने स्वीकार किया है कि रूस ने ओडेसा क्षेत्र पर ईरान निर्मित ड्रोनों की बौछार कर दी। उनमें से 22 को उसने मार गिराया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट