पंजाब में 15 किलोग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार…
चंडीगढ़, 09 सितंबर। पंजाब पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि फाजिल्का में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) की टीम ने यह गिरफ्तारी की, जो बीते 45 दिनों में 147 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर चुकी है।
यादव ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ”सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क के खिलाफ मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसके तहत फाजिल्का में एसएसओसी ने 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।”
यादव के अनुसार, यह बरामदगी भूसे से एक भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि मामले में स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट…