Sunday , January 5 2025

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की..

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की..

रांची, 11 सितंबर। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
पूजा कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से निकले के बाद श्री यादव ने कहा कि उन्होंने बाबा के दरबार में माथा टेका है और देश दुनिया सबके लिए प्रार्थना की कि सबका भला हो।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कल ही देवघर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया था।

सियासी मीयर की रिपोर्ट