आन्ध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत..
कडपा, 15 सितंबर। आन्ध्रप्रदेश में अन्नामय्या जिले के पास मातमपल्ली गांव में पेलुरु-कालक्का राजमार्ग पर शुक्रवार को वैन और लॉरी की भिंडत में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
उपनिरीक्षक लोकेश ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब कर्नाटक राज्य के बेलगाम के लोगों का एक समूह वैन से श्रीशैलम और तिरुमाला पर पहाड़ी मंदिर के दर्शन करने के बाद बेलगाम वापस जा रहे थे। उसी दौरान वैन एक लॉरी से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पेलेरू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने से उन्हें तिरुपति के रुइया अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीजीएच ले जाया गया है।
मृतकों में हनुमंतु (40), अंबिका (14), शोभा (34) मनंदा (32) और वैन चालक हनुमंत (40) शामिल हैं। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया हैऔर जांच शुरु कर दी गयी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट