दिल्ली ने जलवायु के मामले में लचीलापन लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अभियान में हिस्सा लिया..
नई दिल्ली, । दिल्ली ने जलवायु के मामले में लचीलापन लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र समर्थित अभियान “रेस टू रेजिलिएंस” में हिस्सा लिया है, जिसके तहत इसने अगले पांच वर्ष में 25 प्रतिशत हरित आवरण के निर्माण समेत कई प्रतिबद्धताएं जताई हैं।
जलवायु सप्ताह के मौके पर बुधवार को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घोषित ‘रेस टू रेजिलिएंस’ में दिल्ली की भागीदारी का मकसद सतत विकास को बढ़ावा देते हुए जलवायु के मामले में लचीलापन बढ़ाना है। इसमें कचरे को कम करने और इसके पुन: उपयोग के लिए चक्रीय अर्थव्यवस्था और स्वच्छ व टिकाऊ ऊर्जा तक पहुंच बढ़ाने के लिए विकेन्द्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में निवेश शामिल है।
दिल्ली सरकार ने अभियान के तहत अगले पांच वर्षों में 25 प्रतिशत हरित आवरण हासिल करने के मकसद से हरित क्षेत्र को बढ़ाने और वृक्षारोपण के लिए भी प्रतिबद्धता जताई है। भारत वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का हरित आवरण फिलहाल 23.06 प्रतिशत है।
सियासी मियार की रिपोर्ट