टोंगा में भूकंप के झटके…
नुकुअलोफ़ा, 23 सितंबर । टोंगा के शहर नेइयाफू से 34 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मध्यम भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नेइयाफू शहर में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब 10:13 बजे भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र जमीन से 132.5 किमी की गहराई में 18.90 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 174.18 डिग्री पश्चिम देशांतर पर था।
सियासी मियार की रिपोर्ट