Thursday , January 2 2025

बैंक के सुरक्षागार्ड की हत्या के मामले में एसआईए ने दक्षिण कश्मीर में छापेमारी की..

बैंक के सुरक्षागार्ड की हत्या के मामले में एसआईए ने दक्षिण कश्मीर में छापेमारी की..

श्रीनगर, 27 सितंबर । जम्मू-कश्मीर प्रदेश जांच एजेंसी (एसआईए) ने इस साल की शुरुआत में हुई एक बैंक के सुरक्षागार्ड की हत्या के मामले में बुधवार को घाटी के कई स्थानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिले में छापेमारी की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक,

ह छापेमारी बैंक के सुरक्षागार्ड संजय शर्मा की हत्या के मामले में केंद्रीय एजेंसी की जांच का हिस्सा है।

इस साल फरवरी में पुलवामा के अचन इलाके में आतंकवादियों ने शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

सियासी मीयर की रिपोर्ट