Friday , January 3 2025

सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है : गृह मंत्री अमित शाह…

सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है : गृह मंत्री अमित शाह…

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शाह ने कहा कि देश द्वारा अपनाई गई आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण है। गृह मंत्री ने यह बात राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा आयोजित आतंकवाद विरोधी सम्मेलन से पहले कही जिसका वह यहां उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”मोदी सरकार हमारे देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज नई दिल्ली में एनआईए द्वारा आयोजित ‘तीसरे आतंकवाद विरोधी सम्मेलन’ का उद्घाटन करूंगा और हमारे देश द्वारा अपनाई गई आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के पीछे मोदी जी के दृष्टिकोण को स्पष्ट करूंगा।”

सियासी मीयार की रिपोर्ट