Tuesday , January 7 2025

अलास्का में भूकंप के झटके..

अलास्का में भूकंप के झटके..

बीजिंग, 12 अक्टूबर । अलास्का में निकोल्स्की से 162 किमी पश्चिम में गुरुवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 02 : 41 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 52.40 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 171.10 डिग्री पश्चिम देशांतर तथा पृथ्वी की सतह से 128.0 किमी की गहराई पर रहा।

सियासी मियार की रिपोर्ट