योगी के खिलाफ व्हाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज…
बलिया (उप्र), 12 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी पुलिस ने दी।
नगरा थाने के प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि थानाक्षेत्र के नवाबगंज गांव के रहने वाले वाल्मीकि यादव की तहरीर पर उसी गांव के रहने वाले विवेक यादव व ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ संचालक के विरुद्ध बुधवार रात एक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ में तीन दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट