टीकमगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार के घर पर असम पुलिस की दबिश…
टीकमगढ़, 19 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में असम पुलिस बल के दल ने कांग्रेस के उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर पर दबिश दी है। असम पुलिस एक फ्रॉड केस के मामले में यहां पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह असम पुलिस का एक दल पूर्व मंत्री और टीकमगढ़ से कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर पहुंची और इस दल ने वहां जांच शुरू कर दी। साथ ही परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में स्थानीय पुलिस की मदद ली गई है और बुंदेला के घर को छावनी में बदल दिया गया है।
स्थानीय पुलिस की मानें तो असम के एक न्यायालय ने धोखाधड़ी के मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इस सिलसिले में असम की पुलिस यहां आई हुई है और पूछताछ कर रही है। पूर्व मंत्री बुंदेला के पुत्र शाश्वत सिंह बुंदेला से जांच दल एक बंद कमरे में पूछताछ कर रहा है, आखिर यह पूरा मामला है क्या, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट