Friday , January 10 2025

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे…

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे…

हल्द्वानी, । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उस समय बाल-बाल बच गए जब हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय उनकी कार सड़क के बीच लगे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार देर रात उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर जा रहे थे कि तभी बाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वह डिवाइडर से टकरा गयी ।

मध्यरात्रि के करीब हुई इस दुर्घटना के समय आगे की सीट पर बैठे रावत घायल हो गए ।

रावत ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कार के डिवाइडर से टकराते समय उन्हें कुछ झटके लगे थे जिसके लिए उन्होंने अस्पताल जाकर चेक अप करवाया । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने सब कुछ ठीक बताया है ।

उन्होंने कहा कि उनके कुछ मित्रों ने इस घटना को सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे कुछ लोग चिंतित हो गए होंगे ।

रावत ने कहा कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है तथा वह और उनके सभी सहयोगी ठीक हैं ।

सियासी मियार की रिपोर्ट