Thursday , January 9 2025

आईथिंक लॉजिस्टिक्स का फेडएक्स से करार…

आईथिंक लॉजिस्टिक्स का फेडएक्स से करार…

मुंबई, 30 अक्टूबर। प्रौद्योगिकी संचालित लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप आईथिंक लॉजिस्टिक्स ने सीमापार सामान भेजने के लिए फेडएक्स के साथ करार किया है।

आईथिंक लॉजिस्टिक्स ने सोमवार को बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने वाले ई-कॉमर्स विक्रेताओं को शिपिंग समाधान और पर्याप्त लागत बचत प्रदान करना है।

इस महीने की शुरुआत में लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप ने देश के दूरदराज के हिस्सों में ई-कॉमर्स डिलिवरी के लिए इंडिया पोस्ट के साथ गठजोड़ किया था।

कंपनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामान भेजने की जटिलताएं कई बार मध्यम आकार की ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए मुश्किलें पैदा करती हैं। इसकी वजह उपभोक्ता मांग और सीमा शुल्क नियमनों की विविधता है।

यह गठजोड़ फेडएक्स के गहन परिवहन नेटवर्क को उसके व्यापक एसएएएस समाधान से जोड़कर इन चुनौतियों को हल करने का प्रयास करेगा। इसके जरिये सभी आकार की कंपनियां फेडएक्स की दरों पर सीमापार सामान भेजने की अपनी जरूरत को पूरा कर सकेंगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट