Thursday , January 2 2025

नवी मुंबई: कारोबारी से 26.87 लाख रुपये की धोखाधड़ी, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…

नवी मुंबई: कारोबारी से 26.87 लाख रुपये की धोखाधड़ी, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…

ठाणे, 30 अक्टूबर । महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर के एक व्यापारी द्वारा गुजरात के राजकोट के एक मसाला व्यापारी से 26.87 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी कारोबारी ने व्यापारी को मसालों का ऑर्डर दिया और इसके लिए 15 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान भी किया।

व्यापारी ने ऑर्डर के तहत मसाले भिजवाए, जिसे शनिवार को नवी मुंबई में एक शीत भंडारण इकाई में पहुंचाया गया।

पनवेल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी कारोबारी और दो अन्य व्यक्तियों ने मसाले पहुंचाने वाले ट्रक के मालिक की कथित तौर पर पिटाई की और शीत भंडारण प्रबंधक ने मसाला व्यापारी को फोन किया तथा उसे धमकी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने मसाला व्यापारी को 26,87,475 रुपये की शेष राशि का भुगतान करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया और उसे धमकी भी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुजरात के व्यापारी ने रविवार को पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद मसाले खरीदने वाले कारोबारी, शीत भंडारण प्रबंधक और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 409 (आपराधिक विश्वासघात), 347 (संपत्ति की जबरन वसूली करने या किसी अवैध कार्य के लिए बाध्य करने आदि के उद्देश्य से गलत तरीके से रोकना) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज लिया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट