बंगाल के 22 जिलों में कला दीर्घाएं स्थापित की जाएंगी : मंत्री…
कोलकाता, 03 नवंबर । पश्चिम बंगाल सरकार में सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों तथा पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि राज्य के 22 जिलों में कला दीर्घाएं स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक साल में विदेशी और घरेलू पर्यटकों को बंगाल की समृद्ध कला और सांस्कृतिक संसाधनों से रूबरू कराने के लिए पर्यटन स्थलों पर पर्यटन और दृश्य कला के सामंजस्य के साथ कला दीर्घाओं की स्थापना करना चाहती है।
सेन ने बृहस्पतिवार को राज्य संचालित चारुकल उत्सव के उद्धाटन समारोह में कहा, ‘हमने अगले छह महीने में 22 जिलों में से प्रत्येक में एक कला दीर्घा बनाने का फैसला किया है, जहां प्रतिभाशाली स्थानीय युवा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। हुगली जिले के चंदननगर में ऐसी दीर्घा स्थापित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।’
चारुकला परिषद के अध्यक्ष और प्रख्यात चित्रकार जोगेन चौधरी ने कहा कि दो से नौ नवंबर तक आयोजित होने वाला चारुकला उत्सव आम लोगों और ललित कलाओं के बीच एक पुल के रूप में काम कर रहा है।
चारुकला परिषद के उपाध्यक्ष और प्रख्यात चित्रकार सुवप्रसन्ना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित अनूठा उत्सव, बंगाल के विभिन्न हिस्सों में उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित करेगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट