अफगान शरणार्थियों के मुद्दे पर संयुक्त आयोग बनेः फजलुर रहमान…
रावलपिंडी, 10 नवंबर। पाकिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान में रहने वाले अफगान शरणार्थियों के निर्वासन के लिए काबुल और इस्लामाबाद के बीच एक संयुक्त आयोग बनाने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौलाना का कहना है कि अफगान शरणार्थियों का मुद्दा द्विपक्षीय है। इस एकतरफा फैसले से इस्लामिक अमीरात और पाकिस्तान के बीच संबंधों को खतरा है।
सियासी मियार की रपोर्ट