Friday , January 3 2025

बंगाल: पंचायत चुनाव में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को होम गार्ड की नौकरी देने को मंजूरी..

बंगाल: पंचायत चुनाव में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को होम गार्ड की नौकरी देने को मंजूरी..

कोलकाता, 18 नवंबर पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने जुलाई में हुए पंचायत चुनावों के दौरान राजनीतिक झड़पों में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “कैबिनेट ने प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को होम गार्ड की नौकरी देने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जुलाई में घोषणा की थी कि राजनीतिक झड़पों में मारे गए 19 लोगों में से प्रत्येक के परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा।

राज्य सरकार पहले ही पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को 2-2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर चुकी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट