दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री, 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना..
नई दिल्ली, 26 नवंबर। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को दिन भर बादल छाए रहने और सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 93 प्रतिशत रही। विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश के कारण मंगलवार से कोहरा छा सकता है, जो दिसंबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है।
सियासी मियार की रेपोर्ट