यूएनएससी ने गाजा सहायता पर मतदान स्थगित किया…
संयुक्त राष्ट्र, 22 दिसंबर । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने गाजा के लिए मानवीय सहायता को बढ़ावा देने वाले एक प्रस्ताव पर मतदान को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। यूएनएससी मूल रूप से सोमवार को अरब-प्रायोजित प्रस्ताव पर मतदान करने वाली थी। अमेरिका द्वारा तब से एक और वीटो से बचने के प्रयास में मतदान को कई बार पीछे धकेला गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट