डॉ कोटनिस के गृहनगर में नगर निगम के स्कूल का चीनी वाणिज्य दूतावास की मदद से कायाकल्प.
मुंबई, 22 दिसंबर। मुंबई में चीनी वाणिज्य दूतावास और एक चीनी कंपनी की मदद से दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में स्थानीय नगर निगम के एक स्कूल को उन्नत बनाया गया है।
चीन-जापान युद्ध में एक चिकित्सक के तौर पर अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले डॉ द्वारकानाथ शांताराम कोटनिस का गृहनगर सोलापुर है।
सोलापुर नगर निगम के उन्नत कैंप नंबर 1 कैंप हाई स्कूल का उद्घाटन 14 दिसंबर को चीनी महावाणिज्य दूत कोंग शियानहुआ, यैप इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चेन हुआझु और सोलापुर निगम आयुक्त शीतल तेली उगले की उपस्थिति में किया गया।
वर्ष 1910 में सोलापुर में पैदा हुए डॉ. कोटनिस उस पांच सदस्यीय भारतीय चिकित्सा मिशन का हिस्सा थे, जिसने चीन-जापान युद्ध के दौरान चिकित्सा सहायता प्रदान की थी। डॉ. कोटनिस को कई लोगों की जान बचाने और कुशल चीनी चिकित्साकर्मियों के एक समूह को प्रशिक्षित करने का श्रेय दिया जाता है। 9 दिसंबर, 1942 को 32 वर्ष की आयु में चीन में उनका निधन हो गया।
पिछले साल उनकी 80वीं पुण्यतिथि पर, कोंग शियानहुआ ने घोषणा की थी कि चीनी वाणिज्य दूतावास, चीनी कंपनियां और सोलापुर नगर निगम शहर में ‘डॉ. कोटनिस फ्रेंडशिप स्कूल’ को उन्नत बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
तब से, चीनी वाणिज्य दूतावास ने पुणे में संचालित चीनी कंपनी यैप इंडिया के साथ मिलकर डॉ. कोटनिस के गृहनगर में बच्चों के लिए योगदान देने के उद्देश्य से स्कूल को उन्नत बनाने में सहायता की है। इस कार्य में करीब 50 लाख रुपये खर्च किए गए।
चीनी वाणिज्य दूतावास की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूल में पेयजल व्यवस्था, खेल के एक मैदान का विकास, उचित सुरक्षा प्रणाली के साथ प्रवेश द्वार का नवीनीकरण, सीसीटीवी कैमरे लगाना और दीवारों की पेंटिंग का काम किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट