Sunday , December 29 2024

नाइजीरिया में चरवाहों और किसानों के बीच हिंसक झड़प, 16 लोगों की मौत..

नाइजीरिया में चरवाहों और किसानों के बीच हिंसक झड़प, 16 लोगों की मौत..

अबुजा, 25 दिसंबर । उत्तर मध्य नाइजीरिया के मुशू गांव में चरवाहों और किसानों के बीच हुई झड़प में लगभग सोलह लोग मारे गए। यह जानकारी सिन्हुआ ने सोमवार को मीडिया के हवाले से दी। नाइजीरियाई सेना के एक अधिकारी के हवाले से एएफपी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला शनिवार की आधी रात को हुआ और रक्तपात के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में स्थिति को और ज्यादा बिगड़ने से रोकने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, जहां जातीय और धार्मिक संघर्ष सामान्य बात हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट